Urs-e-Mehboobi & Ahmadi, Dastare Fazilat Wa Rida e Fatami 2024 DUFGR Academy Rachholi Rajasthan
📅Date : 28 February 2024
🔰 Place: Darul Uloom Faiz Gulam Rasul Campus Riccholi Rajasthan
#jalsa #islamic #islamicvideo #madanivlogs
Urs-e-Mehboobi & Ahmadi, Dastare Fazilat Wa Rida e Fatami 2024 DUFGR Academy Rachholi Rajasthan
📅Date : 28 February 2024
🔰 Place: Darul Uloom Faiz Gulam Rasul Campus Riccholi Rajasthan
दारुल उलूम फैज़ ए गुलाम रसूल एकेडमी का सालाना जलसा सम्पन्न
पश्चिमी राजस्थान की अजीम दर्सगाह दारुल उलूम फैज़ ए गुलाम रसूल एकेडमी रिछोली शरीफ का सालाना जलसा, उर्से महबूबी व उर्से अहमदी, दस्तारे फजीलत और रिदाए फातमी का प्रोग्राम हर्षोल्लास से मनाया गया।
एकेडमी के सालाना इजलास में मुख्य अतिथि मौलाना अहमद नक्सबंदी,सैयद नूर मियां ने एकेडमी में चल रहे तालिमी और तमीरी काम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शिक्षा की अहमियत पर अपनी तकरीर पेश की।
कौमी एकता के प्रोग्राम में मुख्तलिफ सियासी पार्टियों के सियासतदान हाजिर रहे, इस मौके पर बालाराम मूंढ, उम्मेदाराम बेनीवाल, असरफ अली खिलजी,जोगेंद्र प्रजापत,हाजी मूसे खान,अरबाज खान राजड,विक्रमादित्य सिंह,ठाकुर हड़मत सिंह आदि ने अपने संबोधन में एकेडमी के लिए हरसंभव साथ देने का वादा किया।
एकेडमी के नाजीमे आला सैयद अब्दुल्लाह शाह जीलानी ने कौमी एकता में आए सभी मेहमानों को शिक्षा के क्षेत्र में किए नवाचारों को बताते हुए आए हुए सब मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
अकादमी के सरपरस्तेआला सैयद पीर अताउल्लाह शाह जिलानी शिक्षा के लिए सब लोगो साथ स्पोर्ट की अपील की और प्रोग्राम के आखिर में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।
इस मौके पर सैयद गुलाम रसूल शाह जीलानी,सैयद मंजूर हुसैन शाह जीलानी,सैयद हातिम शाह,सैयद अहमद शाह बुखारी,सैयद वाजिद अली शाह, सैयद जुल्फिकार अली शाह सोजत आदि बतौर मुख्य अतिथि हाजिर रहे।
#jalsa #islamic #islamicvideo #madanivlogs