दारुल उलूम फैज़ ए गुलाम रसूल एकेडमी का सालाना जलसा इख्तेताम पजीर। Darul Uloom Faiz-e-Ghulam Rasool Academy's annual function concluded

दारुल उलूम फैज़ ए गुलाम रसूल एकेडमी का सालाना जलसा इख्तेताम पजीर।

Darul Uloom Faiz-e-Ghulam Rasool Academy's annual function concluded 


28 फरवरी 2024 रिछोली (पाटोदी )राजस्थान 

मगरीबी राजस्थान के बयाबान तपते सहरा को इल्म के दरिया से जरखेज करने वाली अजीम दर्सगाह दारुल उलूम फैज़ ए गुलाम रसूल एकेडमी रिछोली शरीफ का सालाना जलसा, उर्से महबूबी व उर्से अहमदी, दस्तारे फजीलत और रिदाए फातमी का प्रोग्राम अकीदत ओ मोहब्बत से इख्तेताम पजीर हुआ।

एकेडमी के सालाना इजलास में मेहमान ए खुसूसी खतीब ए दक्कन अल्लामा मौलाना अहमद नक्सबंदी हैदराबाद , सैय्यद मोहम्मद अली बापू डीसा , सैयद नूर मियां साहब ने एकेडमी में चल रहे तालिमी और तमीरी काम की तारीफ करते हुए इल्म (शिक्षा ) की अहमियत पर बयान किए।

कौमी एकता के प्रोग्राम में मुख्तलिफ सियासी पार्टियों के सियासतदानो ने शिरकत कर गंगा जमनी तहज़ीब का मुजाहिरा किया।  इस मौके पर बालाराम मूंढ बायतु ,  उम्मेदाराम बेनीवाल आरएलपी, पूर्व मंत्री अशरफ अली खिलजी , पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र प्रजापत,हाजी मूसे खान खालत,अरबाज खान राजड,विक्रमादित्य सिंह, ठाकुर हड़मत सिंह पाटोदी  ने अपने बयान में कौमी एकता की बात पर जोर देते  हुए एकेडमी के लिए अपने लेवल पर मुमकिना मदद देने का वादा किया।

DUFGR एकेडमी रिछोली के नाजीम ए आला सैयद अब्दुल्लाह शाह जीलानी  ने कौमी एकता प्रोग्राम मे शिरकत करने वाले सब मेहमानों को एजुकेशन फील्ड में किए गए इनोवेटिव ( नवाचारों ) का जिक्र करते हुए सब मेहमानों का खैर मकदम और शुक्रिया अदा किया।

अकादमी के सरपरस्त ए आला सैयद पीर अताउल्लाह शाह जिलानी शिक्षा ( इल्म) के लिए सब लोगो को स्पोर्ट देने की अपील की ।  प्रोग्राम के आखिर में देश मे अमन ओ चैन , तरक्की,खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी गई।

इस मौके पर सैयद गुलाम रसूल शाह जीलानी,सैयद मंजूर हुसैन शाह जीलानी,सैयद हातिम शाह,सैयद अहमद शाह बुखारी,सैयद वाजिद अली शाह, सैयद जुल्फिकार अली शाह सोजत आदि बतौर  मेहमान ए खुसूसी (मुख्य अतिथि ) और राजस्थान , गुजरात और नजदीकी इलाकों के हज़ारों की तादाद में अकीदतमंद हजरात मौजूद रहे