हजरत शुमार शाह वली तिलवाड़ा उर्स मुबारक अकीदत ओ एहतराम से मनाया गया | Tilwara Urs Mubarak 2023




हजरत शुमार शाह वली तिलवाड़ा उर्स मुबारक अकीदत ओ एहतराम से मनाया गया  | Tilwara Urs Mubarak 2023 Balotra Rajasthan

इलाके की मशहूर दरगाह शरीफ, हजरत शुमार शाह वली रहमतुल्लाह अलैह  तिलवाड़ा का सालाना उर्स मुबारक हर साल की तरह बड़ी शानो शौकत अकीदतओ अजमत से सोमवार की सुबह मुनाअकिद किया गया | 

इंतजामिया कमेटी मेंबर पेंटर लुकमान ख़ान ने बताया कि उर्स मुबारक का आगाज़ सुमार शाह तकिया विकास संस्थान कमेटी के जेरे अहतेमाम दरगाह शरीफ पर रस्मे चादरपोशी से किया गया।

कोषाध्यक्ष हुसैन खां ने दरगाह पर आने वाले जायरीनों का इस्तकबाल किया ।

उर्स के मुबारक मौके पर पीरे तरीकत सैय्यद मजहर अली साहब जोधपुर की सदारत में महफ़िल ए मिलाद का एहतमाम किया गया । मुकर्रीर ए खुसूसी पीर ए तरीकत सैय्यद मजहर अली साहब ने अजमत ए औलिया और तालीमात ए क़ुरान पर बयान किए ।

 मकामी उल्माए किराम मौलाना नाहिद अख्तर बालोतरा ने शानदार तकरीर  की, मौलाना मोहमद सरफराज , मौलाना अब्दुल करीम सिणली, बुलबुल बागे मदीना नातख्वाह कारी रोशनदिन सिद्दीक़ी बालोतरा ने नातिया कलाम के गुल हाए अकीदत पेश किए ।

दरगाह कमेटी की जानिब से तमाम मेहमानों का गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया ।

महफ़िल ए मिलाद में बाद अजसलाम  वतन ए अज़ीज़ हिंदुस्तान की तरक्की और अमनो चेन की दुआएं मांगी गई ।

दरगाह कमेटी सदर अनवर खां, खजांची, हुसैन खान,सचिव हनीफ खान,कमरूदीन  जसोल,समाज सेवी बाबू खां बालोतरा, अहमदखां धारणा, भामाशाह युसूफखां जसोल, शौकतखां पठान तिलवाड़ा , अराकीने दरगाह कमेटी व कसीर तादाद में अकीदतमंदो ने उर्स में शिरकत की।