जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में 135 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
इकरा एजुकेशन & वेलफेयर सोसाइटी बालोतरा | District Level Mulsim Talent Award Ceremony Balotra
इकरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बालोतरा की ओर से पहली बार जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय फातिमा वाटिका में किया गया। जिसमें समाज की 135 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल तथा मोटिवेशनल बुक "अग्नि की उड़ान" तथा "सीरते मुस्तफा (स.अ.व.)" से नवाजा गया जिन्होंने वर्ष 2022-23 में मुस्लिम समाज को गौरवान्वित कर अपना और समाज का नाम रोशन किया। प्रोग्राम की शुरुआत तिलावत ए क़ुरान शरीफ और नात ए पाक से गई l
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीज खान मेहर न्यायाधीश, राजस्थान सरकार, मुख्य अतिथि गुलाम हुसैन, सेवानिवृत न्यायाधीश, अति विशिष्ट अतिथि इमरान खान तहसीलदार, सत्तार खान टीम कमांडर एनएसजी, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि सफी मोहम्मद मोयल, अध्यक्ष मुस्लिम समाज बालोतरा, जमालुद्दीन A. En. राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम, डॉ मोहम्मद रमजान, डॉ तबस्सुम खान, जावेद मोहम्मद छिपा, चार्टर्ड अकाउंटेंट के आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजीज खान मैहर ने मोटिवेशनल स्पीच में बताया कि तालीम हासिल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तालीम की ज़रूरत और आवश्यकता पड़ती है। आज कल के इस विकसित दौर में शिक्षा के बिना जीवन जीना बहुत कठिन हो गया है। दुनिया भर की क़ौमों की तरक़्क़ी का राज़ शिक्षा (इल्म) में ही छुपा है। एक अच्छी ज़िन्दगी जीने के लिए इल्म आदमी के लिए उतना ही आवश्यक है, जितना मछली के लिए जल। इसलिए हम शपथ लें कि अपने बच्चों को बेहतर तालीम और शिक्षा देंगे।
मुख्य अतिथि गुलाम हुसैन अपने उद्बोधन में बताया कि तालीम (शिक्षा) ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हम कामयाब होकर समाज और देश की तरक्की के भागीदार बन सकते है।
अति विशिष्ट अतिथि इमरान खान तहसीलदार ने अपने उद्बोधन में एक स्वर में कहा कि दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। कड़ी मेहनत, ईमानदारी, समय प्रबन्धन व अच्छे व्यवहार के साथ कार्य करते हुए हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।
अति विशिष्ट अतिथि सत्तार खान टीम कमांडर एनएसजी, भारत सरकार ने कहा कि हम कड़ी मेहनत से हायर एज्यूकेशन लेने की कोशिश करें और डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस व आईपीएस के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी करियर की अपार सम्भावनाएं तलाशने का प्रयास करें। शिक्षा के जरिये देश की तरक्की में भागीदार बने l
विशिष्ट अतिथि डॉ तबस्सुम खान ने अपने अनुभव साझा करते हुए लक्ष्य तय करके कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से उसे हासिल करने की बात कही। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं घर में शिक्षा का माहौल निर्माण करने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा से ही मुस्लिम समाज आगे बढ़ सकता है l सम्मान समारोह में लड़कियों का प्रतिशत लड़को से अधिक रहने पर भी खुशी का इजहार किया गया।
आयशा चडवा, सैयदा फातिमा तथा नाज बानो छीपा ने मुस्लिम समाज में गर्ल्स एजुकेशन पर विशेष रूप से मोटिवेशनल स्पीच दिया तथा बताया कि वर्तमान में लड़कियां भी आला तालीम (उच्च शिक्षा) हासिल कर हर क्षेत्र में परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही है l
प्रतिभा सम्मान समारोह में इकरा टीम के अयूब के. सिलावट के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने प्रोग्राम में तशरीफ लाए मेहमान-ए-खास डिग्निटरीज, मुस्लिम समाज गणमान्य हजरात, शिक्षाविद, बुजुर्ग , नौजवानों साथियों ख्वातिनो, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम व सेवा प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों व उनके परिवारजनों तथा बालोतरा जिले के समस्त गांवों से आए मेहमान हजरात का इकरा एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के जानिब से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया l
कार्यक्रम के अंत मे इकरा टीम के सैयद एजाज अली द्वारा धन्यवाद की रस्म अदा की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में बाहर से आए हुए सभी आगंतुक मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया तथा विशेष रूप से इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में प्रोग्राम के "मेहमाने खास" जिन्होंने अपना बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर समाज और कौम में शिक्षा के लिए समर्पित किया l बाद में उन्होंने इकरा टीम के सभी सदस्यों के बारे में अवगत कराया तथा आश्वासन दिया कि आने वाले वक्त में इकरा की ओर से शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा में नए कार्य कर समाज और कौम में बेदारी लाएंगे l
कार्यक्रम में इकरा की टीम से सैयद एजाज अली, सलीम खिलेरी, मोहम्मद रमजान, रफीक चडवा, मोहम्मद मोहसिन, अयूब सिलावट, अयूब मोयला, इंसाफ अंसारी, अब्दुल रहीम गनी मौजूद रहे l
कार्यक्रम का सफल संचालन उद्घोषक हाजी गुलाम रसूल टॉक एवं पाली के प्रसिद्ध एंकर आमीन गौरी द्वारा अंजाम दिया गया।
👩🎓The First District Level Muslim Talent Award Ceremony 2023
⭐ By Iqra Education and Welfare Society, Balotra Rajasthan
🔷Date : 29 October, 2023, Sunday🔷 Venue:
Fatima Vatika, Near MLA Residence, Balotra
#muslim #talent #awards #honour
#iqra #balotra
#madanivlogs
🌹 Mehman-e-Khususi"🌹
⭐Aali Janab Aziz Khan Mehar Judge Sahib (RHJS)
⭐Aali Janab Ghulam Hussain (Retd. RHJS)
🌺 Mehman e Imtiyaz
⭐Aali Janab Imran Khan (Tehsildar)
⭐Ali Janab Sattar Khan (Team commander NSG) Government of India
🌺 Muaziz Mehman
🌟Ali Janab Shafi Mohammad (President Muslim Society, Balotra
🌟Mohatrama Shamim Bano
🌟Former Deputy Chairman Municipal Council Pali Marwar
🌟Aali Janab Jamaluddin (A.En. JDVVNL)
🌟Aali sir Dr. Mohd. Ramzan (MBBS, MD-Pediatrics)
⭐Mohtarma Dr. Tabassum Khan (MBBS, DNB- Gynecologist)
⭐ Dear Sir Javed Mohammad Chhipa (Chartered Accountant)
🗣️Anchor
🎤 Ameen Gouri Saheb Pali
🎤Haji Ghulam Rasul Tak Saheb
🔘 Organizer: 🔘
Team-Iqra Education and Welfare Society, Balotra